Blogging Kya hai ? पूरी जानकारी Blogging Se Paise Kaise Kamaye ?

आज हम सीखेंगे Blogging Kya hai ? (What is Blogging) और इससे पैसा कैसे कमाया जाता है | इससे पहले इस लेख को आप पढ़ना आरंभ करें कुछ तथ्यों को जान लीजिए। अगर ब्लॉगिंग सही प्रकार से करी जाए तो आपको किसी अन्य नौकरी की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आप महीने का इतना पैसा निकाल सकते हैं जितना कि एक नॉर्मल आदमी 1 साल में कमाता है।

आजकल Blogging दुनिया के सामने अपनी सोच और अपनी जानकारी रखने का एक सबसे बेहतर ऑनलाइन साधन बन गया है। बहुत से लोग अपना Blog बनाकर अपनी जानकारी Blog के माध्यम से लोगों तक पंहुचा रहे हैं और blogging के माध्यम से पॉपुलर होकर दुनिया के सामने अपनी अलग पहचान बनने की कोशिस कर रहे हैं ।

Blogging Kya hai

Blog kya hota hai- ब्लॉग क्या होता है

Blog गूगल का एक प्रोडक्ट है जो की वेबसाइट की तरह काम करता है यह गूगल द्वारा दी गईं फ्री सर्विस है ब्लॉग के जरिये आप अपनी बातों को पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते है जैसे हम Facebook पर कोई पोस्ट डालते है तो वह पोस्ट कुछ लोगो तक ही सीमित रह जाती है परंतु Blog पर लिखी गयी आपकी पोस्ट हर उस व्यक्ति तक पहुच जाती है जो गूगल पर उसके बारे में सर्च करता है

ब्लॉग एक ऐसा माध्यम हैं, जिसकी मदद से हम अपनी किसी भी तरह की बातें या जानकारी लोगों तक अपनी भाषा में पंहुचा सकते हैं। यह सोशल मीडिया के तक अपनी जानकारियां रखने का ऑनलाइन साधन हैं

ब्लॉगर कौन होता है ? Blogger kaun hota hai

ब्लॉगर वह व्यक्ति होता है जो ब्लॉग लिखता है | उदाहरण के तौर पर आप मुझे देखिये | में यहाँ रेगुलर पोस्ट लिखता रहता हूँ | इसका मतलब यह है की में एक ब्लॉगर हूँ |

  • एक अच्छा ब्लॉगर होना आसान नहीं होता |
  • क्योकि एक अच्छा ब्लॉगर होने के लिए आपको अपने फील्ड भर पूर नॉलेज होना बहुत जरूरी है |
  • एक ब्लॉगर होने के लिए आपको कोडिंग आये ऐसा जरूरी नहीं होता |

ब्लॉगिंग शुरू कैसे करें ? Blogging kaise kare ?

दोस्तों ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं होती। बस आपको थोड़ा ज्ञान होना चाहिए की आप अपने ब्लॉग को , दुनिया के सामने बेहतरीन तरीके से कैसे ला सकते हैं | वो तरीके में आपको आगे बताऊंगा | जिसके माध्यम से आप गूगल में रैंक कर सकते हैं | और अपना कंटेंट लोगों तक पंहुचा सकते हैं |

ब्लॉग शुरू करने के लिए दो चीज़ों की आवश्यकता होती है | – पहला है डोमेन और दूसरा है होस्टिंग |

Blog/Website से पैसे कमाने का तरीका

अगर इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने की बात की जाए तो सबसे अच्छा तरीका है – Blogging. Blogging के द्वारा आज कई लोग घर बैठे-बैठे महीने के लाखों रुपये कमा रहे हैं। अगर आप भी Blogging से पैसे कमाना चाहते हैं तो आज हम आपको इतने सरल और आसान तरीके से Blogging के बारे में बताएँगे, जिससे कि आप भी बहुत आसानी से अपना खुद का ब्लॉग बनाकर उससे अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं।

Blogging से पैसे कैसे कमाए

इस बारे में हम आपको पूरी जानकारी (Full Guide/Information) Step by Step दे रहे हैं –

  1. अपने ब्लॉग के लिए टॉपिक चुनें (Best niche for blog/blogging)
  2. अपना ब्लॉग किस Platform पर बनाएँ (Blogger Vs WordPress which is better)
  3. अपने ब्लॉग के लिए सही Domain Name चुनें
  4. अपने ब्लॉग के लिए Hosting खरीदें
  5. अपने ब्लॉग के लिए Theme चुनें
  6. अपने ब्लॉग के लिए जरूरी पेज बनाएँ
  7. अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखें
  8. अपने ब्लॉग का SEO (Search Engine Optimization) करें
  9. अपने ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ाएँ
  10. अपने ब्लॉग को Adsense से जोड़ें

आपको Blogging Kya hai यह पोस्ट कैसी लगी मुझे जरूर बताएं और अगर आपका ब्लॉगिंग से संबन्धित कोई भी सवाल हो तो मुझे कमेंट करे व पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *