Domain Name Kya Hai ? : एक डोमेन नेम किसी भी वेबसाइट का नाम होता है। जहां से इंटरनेट उपयोगकर्ता आपकी वेबसाइट तक पहुंच सकते है। इंटरनेट पर कंप्यूटर को खोजने और पहचानने के लिए एक डोमेन नेम का उपयोग किया जाता है। कंप्यूटर IP एड्रेस का उपयोग करते है, जो कि अंकों में होते है। हालांकि, मनुष्यों के लिए इन अंकों की संख्या को याद रखना मुश्किल होता है। इसी कारण, डोमेन नेम विकसित किए गए थे।
एक उदाहरण लेते हैं। जिससे आपको समझने में आसानी होगी। जैसे- www.pariharinfotech.com यहां हमारी वेबसाइट का नाम है। आमतौर पर सभी वेबसाइट ऐसी ही देखने को मिलती है पर यहां पर एक खास बात यह है कि जो pariharinfotech.com लिखा है। इसी को ही डोमेन नेम कहते हैं। यही डोमेन नेम हर वेबसाइट का अलग-अलग होता है। कभी भी same नहीं हो सकता।
जैसा की आप जानते है कि इंटरनेट पर वेबसाइट बनाने के बहुत से प्लेटफॉर्म उपलब्ध है, जिनसे आप अपनी वेबसाइट बना सकते है। इनमें कुछ Paid Platform (जिनके लिए भुगतान करना पड़ता है), और कुछ Free Platform (जिसके लिए कोई भुगतान नहीं करना पड़ता है) शामिल है। Paid Website बनाने के लिए आपको Web Hosting और Domain Name खरीदना पड़ता है, जिसकी कीमत आपको चुकानी पड़ती है।
Domain Name Kya Hai (डोमेन नेम क्या है)
जब आप वर्डप्रेस ( WordPress ) या ब्लॉगर ( Blogger ) जैसे प्लेटफार्म पर अपनी वेबसाइट बनाने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहली चीज याद आती है कि उसका Domain Name क्या होगा ?
डोमेन आपकी वेबसाइट का नाम होता है जैसे www.pariharinfotech.com यह हमारी वेबसाइट का नाम है| लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती है यहां से शुरू होती है System से Domain को चलाया जाता है उसे डीएनएस (DNS) कहते हैं डीएनएस (DNS) का अर्थ है डोमेन नाम प्रणाली (Domain Name System)
डोमेन नाम कार्य कैसे करता है ?
किसी एक वेबसाइट का जो संपूर्ण डाटा होता है। उसे किसी एक server में इकट्ठा (Store) करते हैं। जिसे कि Hosting कहते है। जब डोमेन को सर्वर से connect करते है तब डोमेन नाम को सर्वर के IP (Internet Protocol) पते से जोड़ दिया जाता है। जब कोई भी उपयोगकर्ता अपने ब्राउज़र में किसी भी Particular (विशेष) डोमेन नाम को Search करता है तब उस डोमेन से संबंधित सर्वर में जो Store डाटा होता है या जो भी Informations होती है। वहां उपयोगकर्ता को अपने ब्राउज़र में दिख जाती है।
Domain Extension के प्रकार
Domain Extension साइट की श्रेणी को प्रर्दशित करता है। साइट का नाम आप कुछ भी रख सकते हो, लेकिन श्रेणी निर्धारित ही होती है। जैसे – .com, .in, .info, .org, .gov कुछ बहु-प्रचलित Domain Extension हैं।
Web Designing & Web Development क्या है
टॉप लेवल डोमेन (Top level domains)
टॉप लेवल डोमेन सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाले डोमेन नेम में से एक हैं Google के अलावा दूसरे सर्च इंजन भी टॉप लेवल डोमेन को प्रयोरिटी देते हैं कुछ प्रमुख टॉप लेवल डोमेन निम्न प्रकार हैं –
- .com कमर्शियल वेबसाइट के लिए
- .org ऑर्गनाइजेशन वेबसाइट्स के लिए
- .edu एजुकेशनल वेबसाइट के लिए और
- .gov गवर्नमेंट वेबसाइट के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं
डोमेन नाम कैसे खरीदे
इस समय डोमेन नाम कोई भी बहुत आसानी से खरीद सकता है। कोई भी ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले Domain Name की आवश्यकता होती है।
अगर आप अपना खुद का वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते है, और डोमेन नेम ख़रीदना चाहते है तो आपको Domain Name Service Provider के द्वारा Domain Register करना होगा, यहाँ पर डोमेन नेम वेबसाइट के नाम दिए है जो डोमेन नेम प्रदान करते है:
- Hostinger
- Godaddy
- Bigrock
- Namechip
Blogging Kya hai ? पूरी जानकारी
डोमेन नाम का चयन कैसे करे
- हमेशा Short Domain Name का चुनाव करें जो याद रखने में आसान हो.
- ऐसा Domain name रखें जो की याद रखने, टाइप करने and बोलने मे easy हो.
- किसी दूसरे से मिलता जुलता Domain name न हो और तो और काफी Unique हो जिससे आप आसानी से brand कर सकें.
- हमेशा Top Level Domains लेने की कोशिश करे की जिससे की पूरी दुनिया में सभी लोग पहचानते है.
- आपका Domain name आपके business या business profile से संभंधित या मिलता जुलता होना चाहिए इससे आपको brand बनाने में आसानी होगी.
इस लेख में हमने आपको डोमेन नेम के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना कि Domain Name Kya Hai ? डोमेने नेम कितने प्रकार के होते है? डोमेन नेम कैसे खरीदते है? हमे उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा.