आज की दुनिया में, इंटरनेट हमारे जीवन के हर पहलू में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, चाहे वह व्यक्तिगत उपयोग के लिए हो या व्यवसाय के लिए। व्यवसायों के लिए, सफलता के लिए एक मजबूत ऑनलाइन उपस्थिति होना आवश्यक है, और यहीं web designing और web development आते हैं।
Website बनाने की process को “web designing” कहा जाता है. इसमे web page, layout, content production और graphic design सहित कई चीजें आती है. इसे Web development process भी कहा जा सकता है.
Web Designing क्या है?
वेब डिजाइनिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका इस्तेमाल वेबसाइट को बनाने के लिए किया जाता है। इसको वेबसाइट डिजाइनिंग के नाम से भी जाना जाता है। वेब डिजाइनिंग का उपयोग करके वेब डिज़ाइनर अपनी इच्छा के अनुसार वेबसाइट को डिज़ाइन कर सकता है।
दुसरे शब्दों में कहे तो “वेब डिजाइनिंग एक योजना है जिसमें वेबसाइट को बनाने की पूरी प्लानिंग की जाती है, जैसे – वेबसाइट कैसी दिखेगी, कैसे इस्तेमाल की जायेगी, और वेबसाइट में कौन-कौन से colors (रंग) प्रयोग किये जायेंगे आदि।”
Elements of Web Designing
1. Layout (लेआउट)
लेआउट वेबसाइट का मुख्य तत्व है जो यूजर को यह बताता है की वेबसाइट कैसी दिखाई दे रही है। लेआउट को वेबसाइट का ढांचा (structure) भी कहा जाता है। एक वेब डिज़ाइनर वेबसाइट बनाने से पहले उसके layout को डिज़ाइन करता है।
2. Content (कंटेंट)
Content वेब डिजाइनिंग का एक महत्वपूर्ण तत्व है जिसमे वेबसाइट की सारी जानकारी मौजूद होती है। कंटेंट की मदद से ही यूजर जानकारी प्राप्त करता है। कंटेंट डेटा का एक भंडार होता है जो यूजर को जानकारी प्रदान करता है।
3. Navigation (नेविगेशन)
नेविगेशन एक menu होता है जो किसी यूजर को इस बात की जानकरी देता है कि कौन-सी केटेगरी में किसी प्रकार की जानकारी मौजूद है। यह वेबसाइट के हेडर और फुटर में मौजूद होता है जहां से यूजर वेबसाइट के किसी भी पेज पर जा सकता है।
4. Font (फॉन्ट)
फॉन्ट टेक्स्ट का डिज़ाइन होता है जो वेबसाइट में लिखे हुए टेक्स्ट को सुन्दर और अट्रैक्टिव बनाता है। यदि वेब डिज़ाइनर वेबसाइट बनाते वक़्त अच्छे font का इस्तेमाल करता है तो वेबसाइट और भी ज्यादा सुन्दर दिखने लगती है।
web development क्या है?
Web development का मतलब होता है Websites की building करना, उन्हें create करना, और साथ में उन्हें maintain करना भी। वेब डेवलपर के काम के अंतर्गत Client, Server और Database से सम्बंधित काम होता है। यानि कि हम ये कह सकते हैं की एक Web Developer का काम किसी वेबसाइट की इंटरनेट पर काम करने की क्षमता को विकसित करना होता है।
Web Designing & Web Development के प्लेटफार्म
1. WordPress (वर्डप्रेस)
यह वेबसाइट डिज़ाइन करने का एक लोकप्रिय प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। वर्डप्रेस में SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) फ्रेंडली theme मिल जाती है जो वेबसाइट की रैंकिंग को बढ़ाने में मदद करती है। इसके अलावा वर्डप्रेस में फ्री plugins मिल जाते है जिसका उपयोग करके यूजर अपने सभी कार्यो को आसानी से कर सकता है।
3- Shopify (शॉपिफाई)
आज के समय में shopify की मांग अधिक है। इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल ज्यादातर डिजिटल स्टोर बनाने के लिए किया जाता है। यह ऑनलाइन बिज़नेस के लिए एक लोकप्रिय प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल लोग ऑनलाइन समान बेचने और खरीदने के लिए किया जाता है।
4- Blogger (ब्लॉगर)
Blogger का इस्तेमाल करके हम आसानी से किसी भी वेबसाइट को मुफ्त में बना सकते हैं. इसमें वेबसाइट बनाने के लिए 100 से अधिक template मौजूद है जिनका उपयोग करके हम अपनी इच्छा अनुसार वेबसाइट डिज़ाइन कर सकते हैं।
यह भी पढ़े –
Web Hosting in Hindi | होस्टिंग क्या है
What Is Domain Name ? डोमेन नाम क्या है
Blogging Kya hai ? पूरी जानकारी