Web Hosting Kya Hai ? : अगर आप WordPress या Blogger पर एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको Domain Name और Web Hosting के बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक है आज इस पोस्ट में हम आपको यह जानकारी देने वाले हैं कि वेब होस्टिंग क्या होती है और यह कितने प्रकार की होती है.
वेब होस्टिंग क्या है – Web Hosting Kya Hai
वेब होस्टिंग एक ऐसी सेवा है जो आपको अपनी वेबसाइट को इंटरनेट पर प्रकाशित करने की अनुमति देती है। इसमें आपकी सभी वेबसाइट फ़ाइलों को एक सर्वर पर संग्रहीत करना और लोगों को वेब ब्राउज़र के माध्यम से उन फ़ाइलों तक पहुंचने का एक तरीका प्रदान करना शामिल है। इसे इंटरनेट पर एक जगह किराए पर लेने जैसा समझें।
जिस प्रकार अपने उत्पादों को रखने के लिए आपको एक दुकान रूपी स्थान की आवश्यकता होती है, ठीक उसी प्रकार आपकी बिज़नेस website को online प्रदर्शित होने के लिए web hosting सेवा की जरूरत होती है|
वेबसाइट पर आप जो भी मेटेरियल रखते हैं जैसे Video, Photo या Text Article उन सभी को Internet पर रखने के लिए एक स्टोरेज की आवश्यकता होती है, अब एक कंम्पयूटर को इंटरनेट से जोडा जाता है और 24 घंटे ऑन रखा जाता है और उस पर आपकी यह सभी सामग्री स्टोर रहती है उसे Host Computer या Web Host कहते हैं
वेब होस्टिंग कैसे काम करती है?
आप जो भी वेबसाइट देखते है, हर वेबसाइट को एक सर्वर पर होस्ट किया जाता है। वेबसाइट के सारे Texts, HTML pages, images, videos आदि को होस्टिंग सर्वर में अपलोड करने के बाद उसे इन्टरनेट के माध्यम से कहीं भी किसी भी समय URL से कोई भी देख सकता है।
जब भी कोई user अपने वेब ब्राउज़र में Url ( वेब एड्रेस )डालकर आपके वेबसाइट पर आएगा तो उसका ब्राउज़र उस सर्वर से कनेक्ट हो जायेगा जहाँ से आपने होस्टिंग ली है। और अब server उन Texts, HTML pages और contents को आपके ब्राउज़र पर दिखा देगा।
Web Designing & Web Development क्या है
Web होस्टिंग के प्रकार
वेब होस्टिंग उद्योग में विभिन्न प्रकार की होस्टिंग सेवाएं उपलब्ध हैं।
- Shared Server होस्टिंग
- Virtual Private Server (VPS) होस्टिंग
- Dedicated Server होस्टिंग
- Cloud होस्टिंग
शेयर्ड वेब होस्टिंग ( Shared Web Hosting )
शेयर्ड वेब होस्टिंग में एक सर्वर पर एक साथ कई सारी वेबसाइट की फाइल को स्टोर करके रखा जाता है इसलिए ऐसे यह होस्टिंग शेयर्ड वेब होस्टिंग कहलाती है उस कंप्यूटर के सभी रिसोर्सेज जैसे प्रोसेसर, रैम और हार्ड डिस्क सभी वेबसाइट मिलकर इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह इसी वजह से यह होस्टिंग सभी होस्टिंग के मुकाबले सस्ती होती है
वर्चुअल प्राइवेट सर्वर (VPS) Virtual Private Server
अगर देखा जाए तो वर्चुअल प्राइवेट सर्वर शेयर वेब होस्टिंग के जैसा ही होता है लेकिन यहां पर एक server को बहुत सारे virtual servers में बांट दिया जाता है जैसे आप अपनी हार्ड डिस्क के पार्टीशन करते हैं बिल्कुल उसी तरह जिस प्रकार से पार्टीशन करने के बाद भी हार्ड डिस्क एक ही रहती है उसी प्रकार वर्चुअल प्राइवेट सर्वर एक ही सर्वर पर स्टोर रहता है यह एक ही घर में अलग-अलग कमरों के जैसा होता है यह वेब सर्वर शेयर्ड वेब होस्टिंग से ज्यादा सिक्योर होते हैं
- Web Designing & Web Development क्या है
- What is Web Hosting in Hindi | होस्टिंग क्या है, कितने प्रकार की होती है?
- What Is Domain Name ? डोमेन नाम क्या है
डेडिकेटेड वेब होस्टिंग ( Dedicated Web Hosting )
यहां पर एक वेबसाइट के लिए एक सर्वर अलग से निर्धारित किया जाता है और उसके सारे रिसोर्सेज केवल एक ही वेबसाइट इस्तेमाल करती है यह वेब होस्टिंग बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक वाली वेबसाइट के लिए अच्छी होती है
Dedicated होस्टिंग अपने उच्च प्रदर्शन,सुरक्षा और नियंत्रण जैसे फायदों के कारणवश e-commerce, गोपनीय और संवेदनशील तथ्यों वाली, बड़े database एवं उच्च यातायात वाली साइटों के लिए आदर्श होस्टिंग समाधान मानी जाती है|
क्लाउड वेब होस्टिंग (Cloud Web Hosting)
क्लाउड होस्टिंग कई सारे वेब सर्वर का एक ग्रुप होता है जो अलग-अलग देशों में स्थापित होता है इन सभी होस्टिंग को इंटरनेट से जोड़ दिया जाता है और यहां पर आपके अनुरोध पर एक वर्चुअल सर्वर क्रिएट किया जाता है जिसे क्लाउड सर्वर कहते हैं आपका सारा डाटा इंटरनेट अपलोड रहता है और सभी सर्वर सिंक भी रहता है
इसके अनेक फायदे हैं – सर्वर फेल होने की स्तिथि में भी आपके कस्टमर्स की सर्विसेज पर कोई असर नहीं पड़ेगा, ये affordable होता है क्यूंकि आप केवल उन रिसोर्सेज का भुगतान करते है जिन का आप इस्तेमाल करते हैं । ये VPS से ज्यादा स्केलेबल होता है
वेब होस्टिंग कहाँ से खरीदें?
दुनियां में बहुत सारे companies है जो बेहतर से बेहतर hosting provide करते है। अगर आप चाहते है के आपके सारे visitors India से ही हो, तो आपको India से hosting खरीदना बेहरत रहेगा। आपकी hosting का server आपके country से जितना दूर रहेगा, website को access करने में उतना time लगेगा।
निचे आपको कुछ companies के नाम मिलेंगे, जो के भरोशे के लायक है और अच्छा hosting service देते हैं।
- Godaddy
- BlueHost
- Hostinger
- Cloudways
इस लेख में हमने आपको वेब होस्टिंग के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना कि Web Hosting Kya Hai ? वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है? हमे उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा.